फुलवारी/पटना सिटी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संपतचक प्रखंड के सोहगी मोड़ के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिरकापरस्त ताकतों से होशियार रहने की जरूरत है. अभी तो एक समुदाय के लोग नरेंद्र मोदी के नाम से कांप उठते हैं, कल पूरा देश उनसे भय खायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश जोड़नेवाली नहीं, बल्किदेश तोड़नेवाली पार्टी है और ऐसी पार्टी से देश के लोगों का कोई हित नहीं होना है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने का अभियान चला रही, जिस पर देश की जनता को भरोसा और विश्वास बिल्कुल ही नहीं है.
जो देश की आम जनता का विश्वास हासिल नहीं कर पाया, वह देश की गद्दी क्या हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए काम करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुङो पूरा विश्वास है कि जनता ऐसी फिरकापरस्त ताकतों का घमंड चूर कर देगी. उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि फिल्मों में डांस से देश नहीं चलता है. देश चलाने के लिए मजबूत संगठन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है, जो भाजपा के पास नहीं है.
तनाव बढ़ाने की हो रही कोशिश : मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश में तनाव बढ़ाने की साजिश रच रहे हैं. चाय पिलाने के बहाने बहकाने में जुटे रहते हैं. हमलोग उसूल से कभी समझौता नहीं करते. उसूल के साथ जो आपके हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ रहा है, उसके हाथों को और मजबूत करें, ताकि दिल्ली में पूरी ताकत से अपने हक को हासिल करके बिहार के विकास में और तेजी लाने का काम करे.
उन्होंने कहा कि संपतचक बैरिया में लोग दिन में भी अकेले आने-जाने से डरते थे. हमारे शासन में रात भर इधर से लोग जहानाबाद और गया के लिए निर्भीक होकर आते-जाते हैं. सड़कों की स्थिति कैसी थी किसी से छिपी नहीं है, बिजली के दर्शन ही नहीं होते थे. आज ऐसी सड़कें बन रही हैं, जिनसे कहीं से भी लोग छह घंटे में राजधानी पहुंच रहे हैं. बिजली की निर्बाध आपूर्ति से किसानों में खुशहाली आयी है.