Advertisement
इस दशहरे में अपनों के साथ मनाइए छुट्टी
पटना: अगर आप दशहरा में शहर के बाहर परिवार संग घूमना चाह रहे हैं, तो कम बजट में अापके लिए टूर पैकेज तैयार है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने दशहरा के मौके पर विशेष टूर पैकेज तैयार किया है. विशेष टूर पैकेज 23 सितंबर से शुरू हो रहा है. पर्यटन निगम के महाप्रबंधक जय […]
पटना: अगर आप दशहरा में शहर के बाहर परिवार संग घूमना चाह रहे हैं, तो कम बजट में अापके लिए टूर पैकेज तैयार है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने दशहरा के मौके पर विशेष टूर पैकेज तैयार किया है. विशेष टूर पैकेज 23 सितंबर से शुरू हो रहा है. पर्यटन निगम के महाप्रबंधक जय नाथ महतो के अनुसार 27 से 2 अक्टूबर तक लगातार संचालन किया जायेगा.
पटना-मनेरशरीफ : यह टूर पैकेज हर रविवार को संचालित किया जायेगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपये भुगतान करना होगा. इस पैकेज के तहत शहीद स्मारक, बिहार विधान सभा, पुराना सचिवालय, खानकाह फुलवारीशरीफ, गुरुद्वारा हांडी साहब, दानापुर तथा मनेर शरीफ शामिल है.
पटना दर्शन : हर शनिवार व रविवार को इस पैकेज टूर के लिए प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये अदा करना होगा. इस पैकेज के तहत शहीद स्मारक, बिहार विधान सभा, पुराना सचिवालय, पटना हाईकोर्ट, हरमंदिर साहिब, पादरी की हवेली, अगमकुआं, कुम्हरार, बुद्ध स्मृति पार्क तथा गोलघर शामिल है.
राजगीर-नालंदा-पावापुरी : इसके तहत नालंदा, राजगीर, रोपवे, पांडुपोखर तथा पावापुरी शामिल है. इसके लिए प्रति व्यक्ति 600 रुपये अदा करना होगा. इसमें नालंदा में ब्रेक फास्ट तथा पांडुपोखर राजगीर में लंच के साथ रोपवे और स्मारक टिकट भी शामिल है.
राजगीर-नालंदा-पावापुरी-पटना : सात व्यक्ति के लिए जीएसटी सहित 9975 रुपये देना होगा. इस पैकेज में पर्यटक नालंदा, राजगीर रोपवे, पांडूपोखर तथा पावापुरी परिभ्रमण कर सकेंगे. इसमें ब्रेकफास्ट और लंच, रोपवे व स्मारक टिकट शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement