28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘यह तो कुबेर का खजाना है’

पटना: ‘अरे, यह तो कुबेर का खजाना है..’ पुलिस के जवान इतनी बड़ी रकम देख कर थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह गये. गुरुवार को रूपसपुर थाने के गोला चौराहे पर पुलिस ने स्कार्पियो से एक करोड़ सतरह लाख रुपये बरामद किये. इस मामले में वाहनचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ […]

पटना: ‘अरे, यह तो कुबेर का खजाना है..’ पुलिस के जवान इतनी बड़ी रकम देख कर थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह गये. गुरुवार को रूपसपुर थाने के गोला चौराहे पर पुलिस ने स्कार्पियो से एक करोड़ सतरह लाख रुपये बरामद किये. इस मामले में वाहनचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में हिरासत में लिये गये एसआइएस कंपनी के वाहन चालक मनीष, सुरक्षाकर्मी मनोज व विजय कुमार ने बताया कि यह रकम एसबीआइ की है. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी सिटी जयंत कांत व आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर नवनीत अग्रवाल मौके पर पहुंच गये.

वाहन चेकिंग के दौरान आया मामला : चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार की सुबह 12 बजे गोला रोड चौराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान राजधानी की तरफ से सफेद स्कार्पियो तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने वाहन को रोकवा कर उसकी तलाशी ली. गाड़ी की पिछली सीट पर लावारिस हालत में एक बक्सा और उसके ऊपर दोनाली बंदूक रखी हुई थी. पुलिस ने बक्से की तलाशी ली, तो उसमें सौ, पांच सौ व हजार के नोट रखे हुए थे. पुलिस ने बॉक्स को थाना ले आया.

एसबीआइ का है पैसा : विजय कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे गांधी मैदान स्थित एसबीआइ बैंक से दो करोड़ आठ लाख रुपये लिये गये थे. उक्त पैसे को शहर की नौ एटीएम मशीनों में डालना था. इनमें 91 लाख रुपये सगुना मोड़ स्थित दो एटीएम के अलावा जेसी मोड़ स्थित एक व एक्जीबिशन रोड स्थित एक एटीएम मशीन में डालने के बाद बाकी बची हुई राशि गौरिया मठ के यारपुर स्थित पांच एटीएम मशीनों में डालने के लिए ले जा रहा था. इसके लिए कंपनी ने वाहनचालक सहित दो बैरल की बंदूक उपलब्ध करायी थी.

सुरक्षा मानक की हुई अनदेखी: एसपी सिटी जयंत कांत के आदेश पर पुलिस ने एसआइएस सुरक्षा एजेंसी, गांधी मैदान के बैंक अधिकारियों सीपी श्रीवास्तव, प्रमोद झा व पकड़े गये कर्मचारी विजय, मनोज, मनीष पर एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार सुरक्षा एजेंसी व बैंक अधिकारियों ने सुरक्षा मानक को पूरी तरह से अनदेखी की थी. पुलिस को सूचना दिये बिना इतनी बड़ी रकम को ले जाया जा रहा था. सुरक्षाकर्मी के पास बरामद हथियार का वेरिफिकेशन नहीं हुआ था, साथ ही गार्ड यूनिफॉर्म में भी नहीं थे. यही नहीं, वाहन भी किराये पर लिये गये थे. यह घोर लापरवाही है.

रकम देख स्तब्ध रह गये जवान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पिछला दरवाजा खोला. पुलिसकर्मी अंदर मिली बंदूक की जांच पड़ताल में व्यस्त हो गये. इसी दौरान एक जवान की नजर बॉक्स पर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने विजय से बॉक्स को खुलवाया. बॉक्स खुलते ही पुलिस के जवान हतप्रभ रह कर नोटों को देखते रहे.

तो पुलिस की हो जाती नींद हराम
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी जयंत कांत ने सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों को खूब फटकार लगायी. स्थानीय थाने को सुरक्षा एजेंसी सहित बैंक अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी सिटी का कहना है कि चुनाव के वक्त सभी लोग व्यस्त हैं. ऐसे में यदि इतनी मोटी रकम की लूट हो जाती, तो पुलिस की नींद ही हराम हो जाती.

होगी कार्रवाई

पुलिस सुरक्षा की अनदेखी कर पैसे का ट्रांजेक्शन किया जा रहा था. वाहन, हथियार को सीज कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

जयंत कांत, सिटी एसपी, पटना

की जा रही है पूछताछ

आयकर विभाग बरामद पैसे की जांच कर रहा है. इसके लिए संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.

– नवनीत अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर, आयकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें