Advertisement
युवक की गोली मार कर हत्या
बेगूसराय (सदर). लाखो ओपी (मुफसिल थाना) क्षेत्र के मैनका निवासी अरुण कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संदीप अपने छोटे भाई शिवम को दुर्गा स्थान से बुलाने के लिए गया था. इसी क्रम में वहां से […]
बेगूसराय (सदर).
लाखो ओपी (मुफसिल थाना) क्षेत्र के मैनका निवासी अरुण कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संदीप अपने छोटे भाई शिवम को दुर्गा स्थान से बुलाने के लिए गया था. इसी क्रम में वहां से लौटने के क्रम में घात लगाये अपराधियों ने बुधवार की देर रात में गोली मार कर उसे घायल कर दिया. बाद में इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने जब शव को लेकर घर पहुंचा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी सुरदासा ढाले के पास ही थी. लोगों के द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. गुरुवार की सुबह में पुलिस जब पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली के प्रति सवालिया निशान लगाते हुए जम कर हंगामा करना शुरू किया. बाद में जिला मुख्यालय से पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने और समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. बाद में मृतक के पिता ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस घटना के बाद एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement