पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए बिहार में हेलिकाप्टर के इस्तेमाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस, भाजपा और जदयू के सभी नेताओं को पछाडते हुए इस मामले में आज शतक ठोंक दिया है. वह आज अपनी 101वीं उडान पर पटना हवाई अड्डा से रवाना हुए. अपने मातहत मात्र एक हेलिकाप्टर के जरिए लालू ने आसन्न लोकसभा चुनाव में अब तक 101 उडान भर चुके हैं.बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जहां चुनाव प्रचार के लिए 62 उडाने भरी हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 55 उडान भरकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि उनके नेता हर मामले में आगे हैं. 65 वर्ष की आयु में उनकी उर्जा, दमखम और उत्साह देखने लायक है जो कि अतुल्य है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव के अंत तक इस मामले में उनके नेता ‘दोहरा शतक’ लगाएंगे. वहीं, भाजपा जिसने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए तीन हेलिकाप्टर किराए पर लिया है. इनमें से एक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने अब तक 51 उडाने भरी हैं.