पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज समस्तीपुर जिला के खानपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी विरेंद्र सेठ को आज एक व्यक्ति से घूस के तौर पर दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत गुदार घाट गांव निवासी कपिलदेव सहनी ने शिकायत दर्ज करायी थी उनकी जमीन का फर्जी तरीके से केबाला जमाकर दाखिल खारिज कर दिया गया है, जिसका जांच प्रतिवेदन देने के एवज में विरेंद्र सेठ उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि आरोप सही पाए जाने पुलिस उपाधीक्षक जमीरुद्दीन के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने आज विरेंद्र सेठ को उनके घर पर सहनी से रिश्वत के तौर पर दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.