भागलपुर : बिहार के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह बिहार राज्य स्वतंत्रता सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष 87 वर्षीय गुणोश्वर प्रसाद सिंह का निधन रविवार को जेएलएनएमसीएच के इलाज के दौरान अपराह्न 3:40 में हो गया. उन्हें शनिवार को सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके निधन पर समाजसेवियों ने दु:ख प्रकट किया है.
उनका जन्म 1 मार्च 1927 में बांका जिले के चटमाडीह हुआ था. वे कपरूरी ठाकुर के सरकार में मंत्री थे. वे मधु लिमये के भी करीब थे. उनके पौत्र डॉ मृणाल शेखर ने बताया कि शव को पैतृक गांव बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड के चटमाडीह ले जायेंगे. सोमवार को सुलतानगंज घाट पर दाह- संस्कार किया जायेगा. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.