24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के सफीयावाद थाना के पास से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को आज आसन्न लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले तीन रिवॅाल्वर, दो पिस्तौल और चार मैगजीन के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार हथियार तस्कर का […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के सफीयावाद थाना के पास से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को आज आसन्न लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले तीन रिवॅाल्वर, दो पिस्तौल और चार मैगजीन के साथ धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू है जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के निवासी हैं. पुलिस ने प्रदीप के पास से 10 हजार रुपये नकद भी बरामद किये हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह मुरादाबाद के ही निवासी रिंकु सिंह को जब्त हथियार आपूर्ति करने वाला था. ये हथियार आगामी लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले थे.

प्रदीप से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य हथियार तस्करों के बारे में जानकारी मिली है जिनकी गिरफ्तार के लिये पुलिस की एक टीम को पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सियालदाह के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें