Advertisement
शेयर ब्रोकर हत्याकांड में उलझी पुलिस, आखिर किसने की हत्या
पटना. जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर में जय माता दी कम्युनिटी हॉल के समीप शेयर ब्रोकर पंकज कुमार की हुई हत्या मामले में पुलिस उलझ गयी है. अभी तक की जांच में पुलिस को पंकज कुमार व उसके परिवार से किसी के विवाद की बात सामने नहीं आयी है. किसी प्रकार का संपत्ति विवाद भी […]
पटना. जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर में जय माता दी कम्युनिटी हॉल के समीप शेयर ब्रोकर पंकज कुमार की हुई हत्या मामले में पुलिस उलझ गयी है. अभी तक की जांच में पुलिस को पंकज कुमार व उसके परिवार से किसी के विवाद की बात सामने नहीं आयी है. किसी प्रकार का संपत्ति विवाद भी सामने नहीं आया है. पड़ोसी से कुछ दिन पहले बहस हुई थी, लेकिन मामला शांत हो गया था. जब किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं है तो फिर किसने पंकज कुमार की हत्या कर दी, यह बात पुलिस भी समझ नहीं पा रही है.
जक्कनपुर थानाध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि पंकज के पिता सदयानंद कुमार के बयान के आधार पर जक्कनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस पंकज कुमार के बैंक एकाउंट में जमा पैसे के संबंध में जानकारी ले रही है.
पानी से भरी बाल्टी में डूबा हुआ था सिर : शेयर ब्रोकर का शव शुक्रवार की देर शाम उनके घर के दूसरे तल्ले स्थित कमरे से मिला था. उनका सिर पानी भरे बाल्टी में था और वह मृत पड़े हुए थे. परिजन किसी तरह से दूसरे गेट से ऊपर पहुंचे थे तो यह जानकारी मिली. लेकिन, परिजन व पुलिस अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि मेन गेट के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था तो आखिर अपराधी आये कब और घटना को अंजाम देकर वहां से बाहर कैसे निकले.
हालांकि जांच में यह बात सामने आयी है कि पड़ोसी का घर सटा हुआ था. यहां से छत से भागने की संभावना जतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement