।। राकेश पुरोहितवार ।।
भागलपुर : माओवादियों ने पहली बार किसी चुनाव में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है. बल्क एसएमएस कर माओवादियों ने बिहार-झारखंड के मोबाइल धारकों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है. यह एसएमएस भाकपा माओवादी सीमांत जोनल कमेटी के प्रवक्ता अविनाश की ओर से जारी किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब माओवादी ने चुनाव बहिष्कार करने के लिए बल्क एसएमएस का सहारा लिया है.
* क्या है एसएमएस में : एसएमएस में आम मेहनतकश, मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाएं, प्रगतिशील बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिक, देशभक्त और क्रांतिकारी जनता से आह्वान किया गया है कि 16 वें लोकसभा चुनाव का पूरे जोश-खरोश के साथ पूर्ण रूप से बहिष्कार करें. साथ ही सभी पार्टी कमेटियां, सब जोन, एरिया, पार्टी सेल व सभी पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) यूनिटों से अपील है कि चुनाव के दिन भाड़े के गुंडे (पुलिस वालों) पर जबदस्त अटैक करे. इसमें यह सुनिश्चित हो कि जनता को किसी भी तरह का नुकसान न हो. पोलिंग पार्टी से अपील है कि पुलिस गाड़ी में न बैठें और अपने वाहन में कुछ संकेत दें, ताकि आपकी गाड़ी पहचानी जा सके. जनता से अपील है कि चुनाव के दिन यात्रा न करें.
* पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार का फरमान
चकाई(मुंगेर) : नक्सलियों ने शनिवार रात चकाई के बिचकोड़वा एवं प्रखंड कार्यालय में पोस्टर चिपका लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है. इस कारण लोगों में खौफ का माहौल है. सूचना पर पहुंची चकाई पुलिस ने प्रखंड कार्यालय से पोस्टर को उखाड़ ले गयी. इधर, मनक्सलियों ने सिकंदरा प्रखंड के धाबाटांड़ गांव में ग्रामीणों के साथ मारपीट की. साथ ही धाबाटांड़ को दूसरा कोड़ासी बना देने की भी धमकी दी. नक्सलियों ने धाबाटांड़ के ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिंटू राय व उसके साथियों को शरण दी, तो कोड़ासी की तरह ही धाबाटांड़ गांव को भी बरबाद कर दिया जायेगा.
* अगर नक्सली उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पुलिस भी उसका तोड़ खोज चुकी है.
जितेंद्र कुमार, आइजी, भागलपुर