घटना की सूचना मिलते ही चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार व अवर निरीक्षक चंदन कुमार दूबे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मृतक के पुत्र दिलीप साव के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बाढ़ से चांदन पहुंचे पुत्र दिलीप साव व मनोज कुमार साव ने बताया कि उसके पिता रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घर से चले थे. रात में करीब दो बजे वे हरकट्टा मोड़ पहुंचे. शिविर में पंडाल बनाने का काम चल रहा था. शिविर के संचालक राजेश कुमार साह ने बताया कि बगल के दुकान पर आराम करने चले गये थे. वहां गांव का साथी सह शिविर कर्मी रामानंद साव भी सोया हुआ था़ इसी बीच रात में गोली मार कर पिता की हत्या कर दी गयी. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.