27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक गिरफ्तार, वैन जब्त पिकअप वैन में बॉक्स,भरी थीं शराब-बियर की बोतलें

पटना : शराब को लेकर पुलिस की धर-पकड़ जारी है. विशेष अभियान के तहत अब तक पटना जिले में दो हजार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन शराब माफिया भी हार नहीं मान रहे हैं. नित नये तरकीब ढूंढने में लगे हैं. डाक विभाग की पार्सल गाड़ी, भार वाहन गाड़ियों में सामानों के बीच शराब […]

पटना : शराब को लेकर पुलिस की धर-पकड़ जारी है. विशेष अभियान के तहत अब तक पटना जिले में दो हजार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन शराब माफिया भी हार नहीं मान रहे हैं. नित नये तरकीब ढूंढने में लगे हैं. डाक विभाग की पार्सल गाड़ी, भार वाहन गाड़ियों में सामानों के बीच शराब छुपाने की हरकत के बाद इस बार जो तरकीब सामने आया है, वह बिल्कुल ही चौंकाने वाला है.

इस बार पिकअप वैन में एक बॉक्स बनवाया गया था. बॉक्स में रैक बने थे. इसमें शराब और बियर की बोतलें छिपायी गयी थीं. बॉक्स को ढकने के लिए सामने से लोहे की चादर की बनी प्लेट में नट-बोल्ट लगाकर कस दिया गया था. इस वैन को विशेष अभियान के तहत धनरुआ थाना क्षेत्र के नदवा स्टेशन के पास से पकड़ा गया है. जब बॉक्स को खोला गया तो उसमें से रॉयल स्टैग की 268 बोतल शराब व 40 बोतल बियर बरामद हुआ. पुलिस ने पिकअप वैन चालक को भी गिरफ्तार किया है. चालक की पहचान मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है, वह वरही झारखंड का रहने वाला है.

दानापुर पहुंचानी थी शराब की खेप

गिरफ्तार चालक मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह शराब की खेप लेकर दानापुर जा रहा था. वहां एक आदमी मिलने वाला था. उसने बताया कि पिकअप वैन के मालिक नरेश प्रसाद यादव हैं. उन्होंने भेजा था. पिकअप वैन का नंबर बदल दिया गया था. इससे कई बार सप्लाइ की गयी थी.

गाेपालपुर से पकड़ी 62 बोतल शराब : गोपालपुर पुलिस ने इलाहीबाग के एक विवादित मकान से शराब की 62 बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब बरामद की है. यहां से दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इसमें चंदन कुमार तेलपा, नालंदा, वर्तमान पता संजीवनी अस्पताल पत्रकारनगर और कन्हैया कुमार उर्फ रूपम, प्रेमनलचक बैरिया, गोपालपुर पटना, मूल निवासी चंडी नालंदा को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली पुलिस ने 30 जून को अदालतगंज से 196 बाेतल शराब बरामद की थी. इस माले में दो लोग फरार चल रहे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें