पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने जदयू पर पलटवार करते हुए आतंकियों को मदद करने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय और लालमुनि चौबे की नाराजगी से इनकार किया है.
लाल मुनि चौबे के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बक्सर से नामांकन करने पर उन्होंने कहा कि मैं आशावादी हूं. लाल मुनि चौबे नामांकन वापस ले लेंगे. वे पार्टी को बिहार में खड़ा करने वाले लोगों में हैं. संवाददाता सम्मेलन से पहले मोतिहारी डुमरिया घाट के जिला पार्षद सुरेश सहनी और जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परवेश कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर विधान पार्षद संजय मयूख भी मौजूद थे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू आशा, ममता, टोला सेवक व विकास मित्रों का दुरुपयोग कर रहा है. उन पर जबरन जदयू के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. चुनावी आचार संहिता का भी सत्ताधारी दल उल्लंघन कर रहे हैं. भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा. आरोप को उन्होंने बेबुनियाद बताया कि राबड़ी देवी को चुनाव मैदान में उतारने में भाजपा ने बड़ी भूमिका निभायी है.
आइएम के संरक्षक का खुलासा हो
मंगल पांडेय ने कहा कि आइएम के तहसीम ने खुलासा किया है कि उसे जदयू के एक नेता मदद करते थे. सरकार जल्द उस नेता के नाम का खुलासा करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही आतंकियों के प्रति नरम रुख रखते रहे हैं. यही वजह है कि आतंकी बिहार में रैन-बसेरा बनाते हैं और आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि समता पार्टी और नीतीश कुमार को बनाने वाले जॉर्ज फर्नाडीस तक की खोज-खबर लेने की फुर्सत सीएम को नहीं है. चुनाव के समय मुख्यमंत्री को राम मंदिर की याद आयी है. भाजपा का राम मंदिर को लेकर शुरू से निर्णय है कि आम सहमति या कोर्ट के फैसले पर भी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. इलाहाबाद कोर्ट का फैसला राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आया है,फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है.