27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने बिहार में छह अधिकारियों का तबादला किया

पटना: आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बिहार में छह अधिकारियों का आज तबादला कर दिया है, जिनमें एक आईएएस अधिकारी और तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के स्थान पर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक एम श्रीनिवासन को भेजा गया है. इसी प्रकार से समस्तीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक […]

पटना: आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बिहार में छह अधिकारियों का आज तबादला कर दिया है, जिनमें एक आईएएस अधिकारी और तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के स्थान पर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक एम श्रीनिवासन को भेजा गया है. इसी प्रकार से समस्तीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद के स्थान पर पी कन्नन को भेजा गया है.

मुजफ्फरपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की जगह रंजित कुमार मिश्र को तथा कटिहार जिला के पुलिस अधीक्षक असगर इमाम के स्थान पर दलजीत सिंह को भेजा गया है.वहीं पटना सदर के अनुमंडल अधिकारी नय्यर इकबाल और छपरा के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा को भी उनके पदों से हटा गया है.

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने इन तबादलों के बारे में बताया कि निर्वाचन आयोग ने इन अधिकारियों के तबादले का निर्णय विभिन्न स्नेतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर किया है.आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी कार्रवाई के तहत पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों ने 13 अवैध हथियार, 17 कारतूस और एक बम बरामद करने के साथ 1159 गैर जमानती वारंट का तामील किया है बिहार में अब तक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 27 मामले दर्ज किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें