27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार दंपती जख्मी

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 44 पर बुधवार की दोपहर ट्रक के धक्का से स्कूटी सवार दंपती गौरीशंकर सिंह व पत्नी कृष्ण देवी जख्मी हो गये. जख्मी दंपती को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया […]

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 44 पर बुधवार की दोपहर ट्रक के धक्का से स्कूटी सवार दंपती गौरीशंकर सिंह व पत्नी कृष्ण देवी जख्मी हो गये. जख्मी दंपती को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
दूसरी ओर, राजेंद्रनगर रेलवे यार्ड में ट्रेन की टक्कर से बाढ़ निवासी 23 वर्षीय युवक शेक्सपियर कुमार जख्मी हो गया.मसौढ़ी : वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में अपनी खाली पड़ी जमीन की चहारदीवारी निर्माण के दौरान हमलावरों ने तलवार व लोहे की खंती से मार कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. बाद में दूसरे पक्ष ने उन्हें खदेड़ दिया.
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है. इस संबंध में धनरूआ थाने के बौरही गांव के अर्जुन सिंह ने थाना के सरवां गांव के प्रेम सिंह उर्फ चुन्नी सिंह, उसके पुत्र सन्नी सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह व उसके पुत्र सोनू सिंह, अमृतेश सिंह उर्फ टिंकू, अखिलेश कुमार समेत 10 अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन सिंह ने 1985 में प्रेम कुमार उर्फ चुन्नी सिंह से दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. बुधवार को भूमि पूजन के बाद उक्त जमीन की चहारदीवारी की जा रही थी. इसी बीच आरोपित हथियार के साथ वहां आ धमके व तलवार से हमला कर अर्जुन सिंह व लोहे की खंती से मार कर उसके पुत्र पंकज कुमार को घायल कर दिया.
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पिता-पुत्र के पॉकेट से पचपन हजार रुपये भी निकाल लिये व गले से सोने की चेन झपट ली. आरोप यह भी है कि अभियुक्तों ने अर्जुन सिंह की बहू पूजा सिंह के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. घटना का कारण बिना बंटवारा हुए ही भूमि की जमीन की रजिस्ट्री करने से उपजा विवाद बताया जाता है. इधर अर्जुन सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में घटना का कारण अभियुक्तों पर अर्जुन सिंह से तीन लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग करना व रंगदारी की रकम नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. फिलवक्त वहां दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी, साथ ही स्थिति पर भी नजर बनाये हुये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें