Advertisement
दो बच्चों के साथ मां ने जान दी
आग लगा कर की आत्महत्या तीन वर्ष पूर्व ही मढ़ौरा के शेरपुर में हुई थी शादी संवाददाता-छपरा (सदर)/मढ़ौरा मढ़ौरा थाने के शेरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला रिंकू देवी ने दो बच्चों के साथ आग लगा कर जान दे दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रिंकू की शादी तीन वर्ष पूर्व […]
आग लगा कर की आत्महत्या
तीन वर्ष पूर्व ही मढ़ौरा के शेरपुर में हुई थी शादी
संवाददाता-छपरा (सदर)/मढ़ौरा
मढ़ौरा थाने के शेरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला रिंकू देवी ने दो बच्चों के साथ आग लगा कर जान दे दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रिंकू की शादी तीन वर्ष पूर्व ही शेरपुर निवासी भगवान सिंह के पुत्र मनोज सिंह से हुई थी, जो कोलकाता में निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है. वह मनोज की दूसरी पत्नी थी. मृत दोनों बच्चों में आठ वर्षीय पीयूष कुमार व दो वर्षीय आलोक कुमार हैं. पीयूष कुमार रिंकू के पति की पहली पत्नी व उसकी बड़ी बहन रागिनी देवी का लड़का था. रिंकू का मायके मढ़ौरा थाने के ही बदहिया गांव में है. घटना की खबर पाकर मढ़ौरा एसडीपीओ कुंदन कुमार व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. वहीं समाचार प्रेषण तक मृत महिला की विधवा मां सुशीला देवी से पूछताछ की जा रही थी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मनोज सिंह की पहली पत्नी रागिनी देवी द्वारा भी आग लगा कर आत्महत्या की बात बतायी जाती है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद होली के दौरान कोलकाता से घर आये रिंकू के भैंसुर मेघा सिंह और गोतनी के अलावा उसकी सास भी फरार है. हालांकि, रिंकू की बड़ी बहन निरानी देवी की शादी भी इसी गांव में हुई है. घटना के संबंध में गांव वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement