रांचीः शनिवार को राज्य के करीब सभी जिलों में बारिश हुई. कहीं छिटपुट, तो कहीं जम कर पानी पड़ा. कई जिलों में घने कुहासे छाये रहे. पिछले 24 घंटे में गढ़वा का न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान चतरा जिले में रिकॉर्ड किया गया. हजारीबाग में सर्वाधिक 7.6 मिमी बारिश हुई.
क्यों बदला मौसम
पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. इसका असर झारखंड के कुछ हिस्सों में भी है.
आज भी बारिश संभव
रविवार को भी राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग सोमवार को बादल छाये रहने और मंगलवार को मौसम खुला होने की उम्मीद है. मौसम खुला होने के बाद अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. बादल छाये रहने के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान 10 से 23 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
यात्रियों को परेशानी
-एयर इंडिया विमान (दिल्ली-रांची) कोलकाता भेजा गया. 2.50 बजे के बजाय शाम 7.18 बजे लैंड किया
-गो एयरवेज का विमान (दिल्ली-पटना-रांची) भी कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. यह विमान 2.45 बजे के बजाय शाम 6.45 बजे उतरा
-जम्मूतवी से रांची आनेवाली ट्रेन छह घंटे विलंब से आयी
स्कूल बंद रहेगा या नहीं, फैसला आज
-जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 11 तक कक्षा प्रेप से आठ तक की पढ़ाई स्थगित रखने का आदेश दिया था. 12 को रविवार है. स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे या नहीं इसका फैसला रविवार को होगा.