पंचदेवरी (गोपालगंज).
कटेया थाने के कली छपरा गांव से दो दिन पूर्व अपहृत बच्ची बंधन कुमारी की हत्या कर दी गयी है. उसका सिर व हड्डी शुक्रवार को गóो के खेत में मिला. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सिर व हड्डियों को जब्त कर लिया. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि कली छापर गांव के पासपति बैठा विदेश में रहते हैं. उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां गांव में परिजनों के साथ रहते हैं. पिछले बुधवार को उनकी बड़ी बेटी आठ वर्षीय बंधन कुमारी दोपहर में दरवाजे के पास खेल रही थी. अचानक वह लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने इसकी सूचना कटेया थाने को देकर अपहरण की आशंका जतायी. परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे. शुक्रवार की दोपहर जब ग्रामीण गन्ने के खेत में गये, तो वहां बच्ची का सिर को देखा. लोगों ने हल्ला किया, तो ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों की खबर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस बच्ची के धड़ को खोज रही है. इस घटना में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. घटना की जानकारी होते ही दो थानों की पुलिस को छानबीन के लिए लगाया गया है.