Advertisement
सड़क दुघर्टनाओं में 30 लोग जख्मी
घायलों में बीएसएफ जवान समेत चार की हालत गंभीर बक्सर/नावानगर . बासुदेवा ओपी के आथर काली मंदिर के समीप सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे यात्रियों से भरी बस सड़क के किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई […]
घायलों में बीएसएफ जवान समेत चार की हालत गंभीर
बक्सर/नावानगर . बासुदेवा ओपी के आथर काली मंदिर के समीप सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे यात्रियों से भरी बस सड़क के किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें बीएसएफ का एक जवान भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जबकि चालक और खलासी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार महाराजा ट्रेवेल्स बस विक्रमगंज से यात्रियों को लेकर बक्सर की ओर आ रही थी. इस दौरान विक्रमगंज-डुमरांव पथ पर आथर काली मंदिर के समीप अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क की बायें ओर चाट में पलट गयी. दुर्घटना में डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आयी. जिसमें बासुदेवा गांव के बीएसएफ जवान दीपू ततवा, मुन्ना चौधरी, दिनारा थाना के करज गांव निवासी रसीदन बेगम और सिकरौल थाना के दुबौली गांव निवासी जग्रनाथ दूबे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए कृष्णाब्रम्ह स्थित प्राइवेट नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है. बस में सवार अन्य यात्रियों को इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया.
मजदूरों को लेकर जा रहा वैन हादसे का हुआ शिकार
बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी के टीक पोखर गांव के समीप एनएच 30 पर सोमवार की दोपहर मजदूरों से लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार नौ मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र स्थित धर्मागतपुर गांव के मनोज सिंह के यहां सीतामढ़ी के खेतिहर मजदूर धान की कटनी करने आये थे. धान की कटनी पूरा करने के बाद मजदूर अपनी कमाई धान को धर्मागतपुर से पिकअप वैन में लाद कर सीतामढ़ी के लिए रवाना हुए थे. सीतामढ़ी के नौ मजदूर पिकअप वैन पर लदे बोरे पर बैठे हुए थे. पुलिस के अनुसार पिकअप वैन जैसे ही टीक पोखर गांव के समीप पहुंची वैसे ही पिकअप वैन का अगला चक्का फट गया. पिकअप वैन का चक्का फटते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे चाट में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पिकअप वैन पर सवार सभी मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में रामबाबू पासवान, मनु पासवान और राकेश पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
भरौली में टेंपो पलटा
नावानगर(बक्सर) : सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के भरौली स्कूल के समीप सोमवार की अपराह्न् टेंपो पलटने से सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया है. पुलिस के अनुसार गिरधर बरांव चौगाईं पथ पर भरौली गांव के समीप अचानक टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो सड़क के किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में योगेंद्र यादव और उनके परिवार के दो महिलाएं जख्मी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement