सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन) : गत विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने आज यहां लगातार दूसरी बार ब्रिटिश ग्रां प्री जीतकर मर्सीडीज टीम के अपने साथी निको रोजबर्ग पर बढत में इजाफा किया. डेविड कुल्टहार्ड (1999, 2000) के बाद लगातार दो ब्रिटिश ग्रां प्री जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने रोजबर्ग को 10 सेकेंड के अंतर से पछाडा.
मर्सीडीज ने एक बार फिर पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया. फेरारी के सबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे. इस जीत से हैमिल्टन के 194 अंक हो गए हैं और उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद टीम के अपने साथी रोजबर्ग पर 17 अंक की बढ़त हासिल कर ली है.