नयी दिल्ली : जापान के मिडफील्डर कात्सुमी युसा ने आईलीग फुटबॉल चैम्पियन मोहन बागान के साथ अपना अनुबंध दो और साल के लिए बढ़ा लिया है. छब्बीस साल के युसा ने आईलीग चैम्पियन की ओर से हाल में समाप्त हुए सत्र में सात गोल दागे थे जबकि चार गोल में मदद की थी.
युसा ने भारत में पदार्पण 2011 में ओएनजीसी की ओर से किया और दो सत्र में 12 गोल दागकर 2013 में टीम को दोबारा प्रथम डिवीजन में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई.