पेरिस : अंतरराष्ट्रीय खेल प्रेस संघ (एआईपीएस) ने खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में नये आयाम तय करते हुए अबुधाबी मीडिया के साथ मिलकर खेल मीडिया पर्ल पुरस्कारों की शुरुआत की है. इन पुरस्कारों की शुरुआत एआईपीएस की पेरिस के लोवरे म्यूजियम में 90वीं वार्षिक सम्मेलन में की गयी. लोवरे म्यूजियम में ही 1924 में ओलंपिक खेलों से चार दिन पहले मुक्केबाजी रिंग पर एआईपीएस का गठन किया गया था.
यह पुरस्कार खेल लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिये दिया जाएगा. खेलों से जुडे सभी पत्रकारों के कार्य को मान्यता देने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है. यह पुरस्कार प्रिंट और वेब पत्रकारों, रेडियो और टेलीविजन रिपोर्टरों, फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों को दिये जाएंगे. इन सभी को उनके राष्ट्रीय खेल प्रेस संघ से मान्यता प्राप्त होना जरुरी है.