नयी दिल्ली : खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने खेल सचिव अजित शरण से भारतीय खेल प्राधिकरण का ढांचा नये सिरे से खडा करने के लिये कहा है ताकि उसकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके. पूर्वोत्तर और अंडमान निकोबार समेत देश भर में साइ के 80 से अधिक केंद्रों में अधिकारियों और कोचों के अभाव पर […]
नयी दिल्ली : खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने खेल सचिव अजित शरण से भारतीय खेल प्राधिकरण का ढांचा नये सिरे से खडा करने के लिये कहा है ताकि उसकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके. पूर्वोत्तर और अंडमान निकोबार समेत देश भर में साइ के 80 से अधिक केंद्रों में अधिकारियों और कोचों के अभाव पर भी सोनोवाल ने चिंता जताई.
सोनोवाल ने साइ महानिदेशक का प्रभार संभाल रहे शरण से कम से कम नौ क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने को कहा. इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्यों में साइ केंद्रों को प्रभावी ढंग से चलाने का निर्देश दिया.
खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया , अप्रैल 1984 में भारतीय खेल प्राधिकरण अपनी स्थापना के बाद से कई बदलावों से गुजरा है. खेल मंत्री श्री सोनोवाल ने साइ में खाली पडे पदों पर तुरंत नियुक्तियों के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा साइ का ढांचा नये सिरे से खडा करने को भी कहा है ताकि उसकी कार्यप्रणाली बेहतर हो सके.