27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माराडोना ने पहले 22 वर्षीय प्रेमिका को मारा थप्पड़, फिर लगाया चोरी का आरोप

ब्युनस आयर्स : अर्जेंटीना के पूर्व फुटबाल स्टार डियेगो माराडोना ने अपनी प्रेमिका रोसियो ओलिवा के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करायी एक वीडियो में कथित तौर पर माराडोना को रोसियो को मारते हुए दिखाया गया है जिसके बाद इस फुटबॉलर ने यह शिकायत दर्ज करायी. रोसियो ने अर्जेंटीना टीवी से कहा, मैंने डिएगो से […]

ब्युनस आयर्स : अर्जेंटीना के पूर्व फुटबाल स्टार डियेगो माराडोना ने अपनी प्रेमिका रोसियो ओलिवा के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करायी एक वीडियो में कथित तौर पर माराडोना को रोसियो को मारते हुए दिखाया गया है जिसके बाद इस फुटबॉलर ने यह शिकायत दर्ज करायी.

रोसियो ने अर्जेंटीना टीवी से कहा, मैंने डिएगो से बात की और उसने शिकायत दर्ज करा दी. बाइस वर्षीय रोसियो के 53 वर्षीय माराडोना के साथ रिश्ते मधुर नहीं रहे हैं. माराडोना दुबई में रहते हैं. और उन्होंने वहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनुबंध किया हुआ है. अर्जेंटीना के टेलीविजन चैनलों ने एक छोटा वीडियो जारी किया है जिसे संभवत: रोसियो ने माराडोना के घर में बनाया है.
इस अस्पष्ट फुटेज में रोसियो को रुको, रुको कहते हुए सुना जा रहा है जैसे कि वह किसी हमले को रोकने का प्रयास कर रही हैंं. माराडोना ने कहा कि उन्होंने रोसियो का फोन छीन लिया था लेकिन इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस महिला फुटबॉलर को मारा था.

रोसियो ने कहा कि वीडियो के जारी होने के पीछे वह नहीं हैं और इसकी जगह उन्होंने माराडोना के भतीजे को जिम्मेदार ठहराया. माराडोना ने मार्च में रोसियो पर दुबई में उनके जेवर और अन्य मूल्यवान वस्तुएं चुराने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें