नयी दिल्ली : नरिंदर बत्रा को आज यहां हॉकी इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुन गया. इसके अलावे मोहम्मद मुश्ताक अहमद को महासचिव और राजिंदर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया.
बत्र ने महासचिव के रुप में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. हॉकी इंडिया में किसी तरह का विरोध नहीं होने के कारण उन्हें शीर्ष पद हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई.
आज की बैठक में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये. इस अवसर पर खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, मैं 2016 रियो ओलंपिक और 2018 में भारत में होने वाले विश्व कप के लिये मंत्रालय और अपनी तरफ से हॉकी को पूरा समर्थन दूंगा.
मुझे पूरा विश्वास है कि टीम आगामी और भविष्य के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बत्रा ने अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा, निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने से मैं गदगद हूं. मैं अपनी इस नयी भूमिका से पूरा न्याय करने की कोशिश करुंगा. इस बीच सर्वश्रेष्ठ सदस्य इकाई का पुरस्कार हाकी कर्नाटक को दिया गया.
पदाधिकारियों को सूची इस प्रकार है.
अध्यक्ष – नरिंदर बत्रा.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मरियम्मा कोशी.
उपाध्यक्ष- गायत्री शेट्टी, शोभा सिंह, तपन कुमार दास, आनंदेश्वर पांडे.
महासचिव- मोहम्मद मुश्ताक अहमद.
कोषाध्यक्ष – राजिंदर सिंह.
संयुक्त सचिव- आशा ठाकुर, आसिमा अली, किशोर सिंह बाफिला, हितेश सिंदवानी.
कार्यकारी बोर्ड के सदस्य – मधु कटयाल, असुंता लाकडा, ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम, फिरोज अंसारी, वी एस शियाद.