नयी दिल्ली : भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआइ) ने गुरुवार को फीबा एशिया की निंदा की, जिसने सिख खिलाडी अनमोल सिंह को दोहा में अंडर-18 चैंपियनशिप मैच के दौरान उनका ‘पटका’ हटाने के लिए बाध्य किया.
बीएफआइ ने कहा कि इस खिलाडी के खिलाफ यह ‘अनुचित कार्रवाई’ भेदभावपूर्ण और अपमानजनक है. बीएफआइ ने कहा, ‘भारतीय बास्केटबॉल महासंघ फीबा एशिया के तकनीकी आयोग की अनमोल सिंह के खिलाफ की गयी अनुचित कार्रवाई की कड.ी निंदा करता है और उनसे तुरंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत बास्केटबॉल टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे सिख एथलीटों से इस तरह के भेदभाव को बंद करने के लिए कहता है.’
बीएफआइ ने कहा कि दोहा में भारतीय टीम मैनेजर शफीक अहमद शेख से संपर्क किया गया है और उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह मामला उठाया है.
महासंघ ने कहा, ‘उन्होंने फीबा एशिया के तकनीकी निदेशक आयोग द्वारा सूचित किया गया है कि इस मुद्दे को स्पेन में 28 और 29 अगस्त 2014 को स्पेन के सेविले में होनेवाली इस चैंपियनशिप के बाद फीबा केंद्रीय बोर्ड बैठक के दौरान उठाया जायेगा. तब तक फीफा एशिया का तकनीकी आयोग को नियमों का पालन करना होगा.’