साल्वाडोर (ब्राजील) : एलेक्सिस सांचेज के विजयी गोल की मदद से चिली ने इक्वाडोर पर 2-1 की जीत हासिल की और कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
जोस फुएनजालिडा ने मौजूदा चैम्पियन चिली को आठवें मिनट में बढ़त दिलायी लेकिन इनर वालेंसिया ने इक्वाडोर के लिये बराबरी गोल दाग दिया.सांचेज ने अपने देश के लिये 43वां गोल करते हुए विजयी गोल दागा. चिली ग्रुप सी में छह अंक लेकर शीर्ष पर है और अब सोमवार को उरूग्वे से भिड़ेगी.