28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने 24 करोड़ से अधिक की इनामी राशि दान की

नयी दिल्लीः जहां खेल में एक तरफ फिक्सिंग, डॉपिंग जैसे विवाद देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ खेल के मैदान से हीएक अच्छी खबर है कि फीफा विश्व कप जीतने वाली जर्मन फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने वर्ल्ड कप में जीती 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रुपये की अपनी पूरी प्राइज […]

नयी दिल्लीः जहां खेल में एक तरफ फिक्सिंग, डॉपिंग जैसे विवाद देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ खेल के मैदान से हीएक अच्छी खबर है कि फीफा विश्व कप जीतने वाली जर्मन फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने वर्ल्ड कप में जीती 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रुपये की अपनी पूरी प्राइज मनी दान कर दी है. मेसुत ने अपनी तीन लाख, पचास हजार पौंड यानि तीन करोड़, 60 लाख रुपये की इनामी राशि भी गाजा के बच्चों के लिए दान कर दी.

इंग्लैंड के एक अखबार ‘एक्सप्रेस’ में छपी खबर के मुताबिक 25 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने वर्ल्ड कप में जीती 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रुपये की अपनी पूरी प्राइज मनी दान कर दी है.

खबर के मुताबिक, मेसुत ने पूरी टीम की प्राइज मनी ब्राजील में चल रही चैरिटी परियोजनाओं के लिए दान की है. इस राशि से ब्राजील के 23 बच्चों का इलाज होगा. जबकि अपनी व्यक्तिगत मनी उसने गाजा के बच्चों के लिए दान की है.

मेसुत ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ब्राजील में उनका जो आतिथ्य सत्कार किया गया वह उसके बदले एक छोटी से भेंट उसे दे रहे हैं.

उपविजेता रही अर्जेंटीना की टीम भी पीछे नहीं रही

विजेता टीम की तरह वर्ल्‍ड कप में रनर अप रही टीम अर्जेंटीना के खिलाडी़ भी अपनी प्राइज मनी दान करने के मामले में पीछे नहीं हैं. अर्जेंटीना की टीम ने आपसी सहयोग से मिलजुलकर 110,000 डॉलर यानी लगभग 66 लाख रुपये एक अस्पताल को दान किए हैं. इन पैसों से अस्‍पताल में बच्चों का इलाज होगा.

जाने ओजिल के बारे में

ओजिल मूल रूप से तुर्की के मुस्लिम हैं. ओजिल उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने एक फीफा अधिकारी से इसलिए हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था, क्योंकि वह इजरायल के समर्थक थे. गौरतलब है कि इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 213 फलस्तीनी अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

क्या क्रिकेट के मैदान में करोड़ो कमाने वाले खिलाड़ी इससे कुछ सबक ले पाएंगे ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें