लंदन: भारत के स्टार खिलाडी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोडीदार रादेक स्टेपनेक ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आज यहां विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनायी.
पेस और स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गये क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच की तीसरी वरीय जोडी को 3-6, 7-6, 6-3, 6-4 से हराया.
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैक सोक से होगा. पेस और स्टेपनेक ने पहले सेट दो बार अपनी सर्विस गंवायी लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शुरु से ही अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को कडी टक्कर दी. दोनों टीमों ने अपनी सर्विस बचाये रखी जिससे यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया जिसमें भारत और चेक गणराज्य की जोडी ने 7-5 से जीत दर्ज की.
तीसरे सेट में पेस और स्टेपनेक को ब्रेक प्वाइंट का जो एक मौका मिला उसमें उन्होंने कोई गलती नहीं की. चौथे सेट में उन्हें इस तरह के तीन मौके मिले जिसमें से एक बार उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोडी. इन दोनों सेट में उन्होंने नेस्टर और जिमोनजिच को ब्रेक प्वाइंट का एक भी मौका नहीं दिया.