Advertisement
पैरा एशियन गेम्स कल से, पदक के लिए उतरेंगे बिहार के तीन खिलाड़ी, शरद कुमार और शम्स आलम से हैं उम्मीदें
पटना : इंडोनेशिया के जकार्ता में छह से शुरू होनेवाली तृतीय पैरा एशियन गेम्स में बिहार के भी तीन खिलाड़ी भाग ले रहे है. जिनसे राज्य के खेल प्रेमियों को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. इनमें से एथलीट शरद कुमार और पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख को पदक जीतने का प्रबल दावेदार माना जा […]
पटना : इंडोनेशिया के जकार्ता में छह से शुरू होनेवाली तृतीय पैरा एशियन गेम्स में बिहार के भी तीन खिलाड़ी भाग ले रहे है. जिनसे राज्य के खेल प्रेमियों को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
इनमें से एथलीट शरद कुमार और पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख को पदक जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम के डिप्टी चीफ डी मिशन सह राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता के लिए जी-जान से लगे हुए है. मुझे उम्मीद है कि यह तीनों अपनी-अपनी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
यूक्रेन में दो वर्षों से लगातार अभ्यास
पिछले दो वर्षों से शरद यूक्रेन में अपनी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास कर रहे है. रियो पैरालंपिक में शरद पदक से चूक गये थे, लेकिन इसबार वह गोल्ड के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. शरद के सामने भारत के ही दो खिलाड़ी वरुण भाटी और मरियप्पन थंगावेलू मजबूत दावेदार है.
मरियप्पन ने रियो पैरालंपिक के ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में गोल्ड जीता था, जिसमें शरद छठे स्थान पर रहे थे. हालांकि इसके बाद शरद ने वापसी की और 2017 में लंदन में आयोजित आईपीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. जकार्ता पहुंच चुके शरद ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि मैं इस प्रतियोगिता के लिए विदेशी कोच की देखरेख में पिछले दो वर्षों से लगातार अभ्यास कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं खाली हाथ नहीं लौटूंगा. इसकी तैयारी के लिए मैं खेल सम्मान तक लेने अपने राज्य नहीं गया.
इधर पैरा तैराकी के एफ-5 स्पर्धा में पैरा तैराक शम्स आलम शेख अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. हाल ही में विश्व नंबर वन की रैंकिंग हासिल करनेवाले शम्स ने कहा कि मैं अब तक का अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा. वहीं शॉटपुट के एफ-54 स्पर्धा में अर्चना कुमारी अपना बेस्ट देने को तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement