मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की शुरुआत पांच अक्तूबर से होगी और इसका फाइनल अगले साल पांच जनवरी को खेला जाएगा.
आयोजकों की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार लीग अपने मौजूदा प्रारूप में ही खेली जाएगी और यह 13 सप्ताह तक चलेगी.
पांचवें सत्र में 13 सप्ताह के अंदर कुल 138 मैच खेले गये थे. विज्ञप्ति में बताया गया है कि मैचों का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.