नयी दिल्ली : विश्व रैपिड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को यहां आल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ने बराबरी पर रोका. ब्लिट्ज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद यहां खेल रहे आनंद को आरोनियन ने कोई मौका नहीं दिया. ब्लिट्ज टूर्नामेंट में आनंद संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे. आनंद के अलावा तीन अन्य बाजियां भी ड्रा छूटी. एकमात्र जीत विश्व चैंपियन और स्थानीय प्रबल दावेदार मैग्नस कार्लसन ने दर्ज की जिन्होंने अपने अगले चैलेंजर अमेरिका के फाबियानो कारूआना को हराया। कार्लसन और कारूआना नवंबर में लंदन में इस साल विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में हिस्सा लेंगे.
अन्य बाजियों में चीन के डिंग लिरेन ने मुश्किल हालात से उबरने के बाद अमेरिका के हिकारू नाकामूरा को बराबरी पर रोककर क्लासिकल शतरंज में अपने अजेय अभियान को 73 बाजियों तक पहुंचाया। अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को जबकि अमेरिका के वेस्ली सो ने पूर्व विजेता रूस के सर्जेइ कर्जाकिन को बराबरी पर रोका. पहले दौर के बाद कार्लसन एक अंक के साथ शीर्ष पर हैं. आनंद सहित आठ खिलाड़ी आधे अंक के साथ संयुक्त दूसरे जबकि कारूआना अंतिम स्थान पर हैं.