नयी दिल्ली : भारत की अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने रविवार को ताजिकिस्तान को 4-2 से हराकर सर्बिया में खेले गये चार देशों के टूर्नामेंट का खिताब जीता.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने मेजबान सर्बिया, जोर्डन और ताजिकिस्तान का सामना किया. भारतीय टीम ने ताजिकिस्तान पर जीत से पहले पहले सर्बिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था जबकि जोर्डन को 2-1 से हराया था.