पर्थ : भारत ए टीम ने ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में अपने अभियान का आगाज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत के साथ किया. भारत के लिये अरमान कुरैशी ने छठे, अफ्फान युसूफ ने 30वें, अमित रोहिदास ने 45वें और तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में गोल किया. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिये एकमात्र गोल लियाम फ्लिन […]
पर्थ : भारत ए टीम ने ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में अपने अभियान का आगाज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत के साथ किया. भारत के लिये अरमान कुरैशी ने छठे, अफ्फान युसूफ ने 30वें, अमित रोहिदास ने 45वें और तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में गोल किया.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिये एकमात्र गोल लियाम फ्लिन ने 56वें मिनट में दागा. भारतीय टीम ने आक्रामक आगाज किया और शुरुआती चरण में ही दबाव बना लिया. भारत को छठे मिनटमें पेनल्टी कार्नर मिला जिसे अरमान कुरैशी ने गोल में बदला. पहले क्वार्टर में भारत 1-0 से आगे था.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उसे गोल में बदला नहीं जा सका. भारत के लिये अफ्फान युसूफ ने 30वें मिनटमें दूसरा गोल किया. तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा और अमित रोहिदास ने 45वें मिनट में भारत का तीसरा गोल किया. तलविंदर ने 50वें मिनट में गोल करके भारत की जीत तय कर दी. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 56वें मिनटमें एकमात्र गोल किया. अब भारत ए का सामना कल न्यू साउथ वेल्स से होगा.