रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में रविवार को पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को 36-25 अंक से हराया. शुरुआत से ही जयपुर की टीम दिल्ली पर भारी नजर आयी. पहले हाफ में जयपुर की टीम ने दिल्ली को एक बार ऑल आउट किया. वहीं बाद में थोड़ा जोश में दिखी दिल्ली की टीम ने वापसी का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये.दूसरे हाफ में भी जयपुर की टीम ने एक बार दिल्ली की टीम को ऑलआउट किया.
दिल्ली की हार की सबसे बड़ी वजह यह रही कि उस के कप्तान और मुख्य रेडर मेराज शेख जो अक्सर बहुत अच्छा खेलते हैं, आज चलने में असफल रहे. दूसरी ओर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी रेडिंग और टैकल दोनों में बहुत अच्छे से चले और अपनी टीम के लिये जरूरी अंक बनाये. इस पूरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि दबंग दिल्ली की जीतने की कोई उम्मीद हो सकती है.
ये भी पढ़ें… pro kabaddi league 2017 : पटना और बंगाल के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच ड्रॉ
इस मैच का हाफ टाइम खत्म होने पर जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच नौ अंकों का फर्क था. जब यह हाफ खत्म हुआ तो स्कोर 18-9 जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में रहा. इसका मतलब यह होता है कि पिंक पैंथर्स के पास दबंग दिल्ली से दोगुना अंक रहे. इस की सबसे बड़ी वजह रही उनके रेडर नितिन रावल का एक रेड जिसमें उन्होंने दबंग दिल्ली को आल आउट किया तथा कुल मिला कर पांच अंक बना डाले.
आज दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख रेडिंग में जरा भी नहीं चल सके और उनको केवल 4 अंक से ही अपने मन को खुश रखना पड़ा. आज जयपुर की ओर से उस के कप्तान और मुख्य रेडर जसबीर सिंह मैदान में नहीं थे, लेकिन उनके ना होने पर भी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.