लंदन : भारत के अमित कुमार सरोहा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला. सरोहा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 30.25 मी का रहा, जो उन्हें तीसरे प्रयास में मिला, जिसके कारण वह रजत पदक जीतने में सफल रहे.
इस प्रक्रिया में हरियाणा के इस पैरा एथलीट ने इस स्पर्धा में नया एशियाई रिकॉर्ड भी बना दिया. सर्बिया के जेल्जको दिमित्रिजेविच ने 31.99 मीटर के विश्व रिकॉर्ड से अपना खिताब कायम रखा. जेएससीए अंडर-23 कैंप में 31 खिलाड़ी चयनित