21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और जब उड़ कर रैफरी को बॉल देने पहुंचे टूर्नामेंट के एक अधिकारी

क्या आपने मैदान पर कभी किसी को उड़ कर पहुंचते देखा है. दरअसल, पुर्तगाल में रविवार को हुए पोर्चुगीज कप फाइनल मैच के शुरू होने से पहले एक व्यक्ति सचमुच उड़ता हुआ मैदान में रैफरी के पास पहुंचा और उन्हें बॉल दी, ताकि खेल शुरू हो सके. बेंफिका तथा विक्टोरिया डि गिमाराइस के बीच खेले […]

क्या आपने मैदान पर कभी किसी को उड़ कर पहुंचते देखा है. दरअसल, पुर्तगाल में रविवार को हुए पोर्चुगीज कप फाइनल मैच के शुरू होने से पहले एक व्यक्ति सचमुच उड़ता हुआ मैदान में रैफरी के पास पहुंचा और उन्हें बॉल दी, ताकि खेल शुरू हो सके.
बेंफिका तथा विक्टोरिया डि गिमाराइस के बीच खेले गये फाइनल मैच के दर्शक इस अभूतपूर्व तरीके से बॉल को मैदान तक पहुंचता देख कर बेहद रोमांचित हो गये.
टूर्नामेंट के एक अधिकारी ने एक बहुत बड़ी-सी मकड़ी के आकार के ड्रोन पर सवार होकर लगभग 70 मीटर तक उड़ान भरी और फिर मैदान में रैफरी के पास उतर कर उन्हें बॉल सौंपी. इस अधिकारी की इस अनोखी उड़ान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें