IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इसी के साथ हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा. इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हासिल कर लिया. वहीं, इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ. अब इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिर से 9वें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब थोड़ी मुश्किल हो गई है.
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह हुई थोड़ी मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स इस समय आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. राजस्थान की टीम ने 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. टीम के पास 11 अंक हैं. वहीं, प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर गुजरात टाइटंस ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. गुजरात की टीम 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल कर 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात ने रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी थी. गुजरात के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ की टीम इस समय 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.
दिल्ली की टीम फिर से 10वें स्थान पर खिसकी
प्वाइंट्स टेबल में फिलाहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5वें, मुंबई इंडियंस छठे पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर स्थित है. तीनों टीमों के पास 10 अंक हैं. हालांकि, आरसीबी का बेहतर नेट रनरेट होने के वजह से वह इस समय इन दोनों ही टीमों से प्वाइंट्स टेबल में ऊपर है. 8वें स्थान प्वाइंट्स टेबल में इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. केकेआर ने अब तक 10 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और उनका नेट रनरेट इस समय -0.103 का है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. टीम के इस समय 10 मैचों के बाद 8 अंक हैं और नेट रनरेट -0.529 का है.