आईपीएल के 63वें मुकाबले में (16 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक दिलचस्प वीडियो शेयर करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैंगो मैन से सबकी मुलाकात करवाई.
कौन है लखनऊ सुपर जाएंट्स का मैंगो मैन
लखनऊ सुपर जाएंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में निकोलस फैंस से पूछते नजर आते हैं ‘कौन है ये आदमी’ पूछने के बाद निकोलस मस्ती भरे अंदाज में नवीन को दिखाते हैं और उन्हें ‘मैंगो गाई’ कहते हैं.
बता दें कि नवीन उल हक और आरसीबी के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बहस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई से हुआ था. इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर आम की तस्वीर शेयर कर स्वीट मैंगो लिखा था. नवीन का यह पोस्ट काफी वायरल हुआ था.
मुंबई और लखनऊ के बीच होगी कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. एक ओर लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक और जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.