36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

युवराज ने बताया ब्रॉड की गेंद पर 6 छक्के लगाने के बाद उनके पिता को क्या लिखा था संदेश में

युवराज ने कहा कि 6 छक्के मारने के बाद मारने के बाद ब्रॉड के पिता मेरे पास आकर क्या बोले थे, जिस पर मैंने उसे ये जवाब दिया था.

2007 विश्व कप टी-20 का जिक्र शुरू होते ही हर भारतीय फैंस के दिलो दिमाग में बस एक ही चीज घूम कर आता है. वो है युवराज सिंह का इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया 6 छक्का, ये छक्का उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर जड़ा था, अभी हाल ही युवराज सिंह ने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि 6 छक्के मारने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता मेरे पास आए थे और कहा था कि तुमने मेरे बेटे का करियर करीब करीब खत्म ही कर दिया है उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के लिए मुझसे जर्सी पर ऑटोग्राफ की मांग थी,

युवराज ने बताया कि उनके पिता क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे, जो मुझसे अगले दिन आकर मिले और उसी 6 छक्के वाली कहानी का जिक्र किया. इस पर मैंने अपनी भारतीय टीम की जर्सी पर एक संदेश लिखा जिसमें मैंने कहा था कि मुझे भी 5 छक्के पड़ चुके हैं तो मैं जानता हूं कि यह कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

युवी ने इसके बाद कहा ‘स्टुअर्ट इन दिनों श्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. मैं यह सोच भी नहीं सकता कि अगर किसी भारतीय बॉलर को एक ओवर में छह छक्के पड़ जाए, तो इसके बाद वह अपना करियर इतना शानदार बना सकता है. ‘ आपको बता दें कि ये बातें उन्होंने बीसीसी के एक पोडकास्ट कार्यक्रम में कही थी.

एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को दिया श्रेय

बता दें कि उन्होंने इसका श्रेय एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार वो मुझे उकसाया था जिसके बाद मैंने गुस्से में आकर 6 छक्के जड़ दिये थे, अपनी इस पारी को याद करते हुए दिग्गज ऑल राउंडर ने कहा कि फ्रेडी (फ्लिंटॉप का उपनाम) बस फ्रेडी हो रहा था- उन्होंने मुझे कुछ शब्द कहे और फिर मैंने उन्हें कुछ शब्द कहे. मैं इंग्लैंड के खिलाफ ये 6 छक्के बरसाकर बहुत खुश था क्योंकि उस मैच से कुछ हफ्ते पहले मुझे इंग्लैंड के ही खिलाफ एक वनडे मैच में डिमित्रि मास्करेनस ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे.

6 छक्के जड़ने के बाद मैंने फ्लिंटॉफ को देखा जो स्वाभाविक था, इसके अगले ही पल में मास्करेनस की ओर भी देखा, जिन्होंने मुझे स्माइल पास की. आपको बता दें कि उस मैच में युवराज ने 14 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया 18 रन से जीत दर्ज करने में सफल हुई थी.

पहले भी बता चुके हैं इस किस्से के बारे में

बता दें कि युवराज सिंह पहले भी स्पोर्ट्स तक नामक एक यू ट्यूब को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस वजह से वो किस्सा शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें