28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023 UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें

Women's Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से मात देकर महिला प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए कनिका अहूजा ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले आरसीबी को 5 मैचों में हार मिली थी.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 8

WPL 2023 UP vs RCB: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कणिका आहूजा की अगुवाई में बल्लेबाजों के दमदार खेल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में बुधवार को यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से शिकस्त देकर छह मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 19.3 ओवर में 135 रन पर आउट करने के बाद 18 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 9

‘मैन ऑफ द मैच’ कनिका ने 30 गेंद में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 46 रन बनाने के अलावा हिथर नाइट (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 और रिचा घोष के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर आरसीबी टीम की जीत सुनिश्चित की. रिचा 32 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रही.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 10

यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि ग्रेस हैरिस, सोफी एकलस्टन और देविका वैद्य को एक-एक सफलता मिली. हैरिस (46) और दीप्ति (22) ने बल्ले से भी योगदान देते हुए छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर वॉरियर्स को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया.टीम नौवें ओवर में 31 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन हैरिस ने 32 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े जबकि दीप्ति ने 19 गेंद की पारी में चार चौके लगाये. इन दोनों के अलावा किरण नवगिरे (22) और एकलस्टन (12) ही दहाई के अंक में पहुंची.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 11

आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की तो वही सोफी डिवाइन और सोभना आशा ने दो-दो विकेट लिये. मेगन शूट और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन ने हैरिस के खिलाफ दो चौके और छक्का जड़कर आक्रामक रवैया दिखाया लेकिन इन गेंदबाज ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. अगले ओवर में दीप्ति ने कप्तान स्मृति मंधाना को खाता खोले बगैर बोल्ड कर दिया.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 12

इन विकेटों का हालांकि नाइट पर कोई असर नहीं हुआ उन्होंने दीप्ति के खिलाफ चौका लगाने के बाद राजेश्वर का स्वागत दो चौके से किया. पावरप्ले की आखिरी ओवर में भी उन्होंने चौका जड़कर स्कोर को दो विकेट पर 43 रन कर दिया. अगले ओवर में देविका ने पेरी (10) को एकलेस्टन के हाथों कैच कराया.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 13

दीप्ति ने नौवें ओवर में नाइट को आउट कर यूपी वॉरियर्स को बड़ी सफलता दिलाई लेकिन दूसरे छोर से कणिका आहूजा ने मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने 10वें, 11वें और 12वें ओवर में एकलेस्टन, हैरिस और राजेश्वरी के खिलाफ कुछ छह चौके जड़ने के बाद 12वें ओवर में देविका के खिलाफ छक्का लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये. इसी ओवर में रिचा ने भी चौका लगाकर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 101 रन कर दिया.

Undefined
Wpl 2023 up vs rcb: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 14

दोनों इसके बाद संभल कर टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे लेकिन एकलस्टन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर कणिका को बोल्ड कर आरसीबी की धड़कने बढ़ा दी. अगले ओवर में रिचा ने दीप्ति के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें