27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: CSK के स्पिनरों के जाल में फंसेगी RCB! चेपक में ढहेगा किला, वाटसन की चेतावनी

IPL 2025 Shane Watson Warn RCB About CSK Spin Threat: शेन वाटसन ने RCB को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेपक की स्पिन-अनुकूल पिच के अनुसार टीम संयोजन बदलने की सलाह दी. उन्होंने CSK के मजबूत गेंदबाजों को मैच का गेमचेंजर बताया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025 Shane Watson Warn RCB About CSK Spin Threat: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अगले आईपीएल मैच में चेपक की स्पिन-अनुकूल पिच को ध्यान में रखते हुए टीम संयोजन में बदलाव करना चाहिए. वाटसन का मानना है कि चेन्नई के खिलाफ मुकाबला RCB के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा, खासकर CSK के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए.

वाटसन ने ‘जियोस्टार’ पर कहा कि चेपक में खेलना हमेशा से ही किसी भी टीम के लिए कठिन साबित होता है, क्योंकि सुपरकिंग्स के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो इस पिच का पूरा फायदा उठाते हैं. उन्होंने कहा, “ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए चेपक में खेलना एक कठिन चुनौती होगी, खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए. सुपरकिंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए RCB को अपने टीम संयोजन में बदलाव करना जरूरी होगा. लेकिन इसमें कोई गलती न करें – चेपक एक किला है.”

वाटसन, जो अपने आईपीएल करियर में RCB और CSK दोनों टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, ने चेन्नई के घरेलू मैदान पर दबदबे का श्रेय उनके मजबूत स्पिन आक्रमण को दिया. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले तीनों स्पिनर – रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद – चेपक की पिच पर बेहद प्रभावी साबित होंगे.

वाटसन ने नूर अहमद की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पहले ही मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन से CSK का आत्मविश्वास और बढ़ गया है, क्योंकि अब टीम के पास एक और विकल्प है जो किसी भी समय विकेट निकाल सकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि CSK की सफलता का आधार उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है, जो उन्हें चेपक की परिस्थितियों में अपराजेय बनाती है.

इसे भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन की मौत जल्द! किसने की भविष्यवाणी? 

इसके अलावा, वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स की स्पिन आक्रमण की कमजोरियों को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व टीम, जो 2008 में चैंपियन बनी थी, अब स्पिन आक्रमण के मामले में पिछड़ रही है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन से यह बात साफ हो गई. वाटसन ने RCB को सलाह दी कि वे चेन्नई की परिस्थितियों के अनुसार टीम में आवश्यक बदलाव करें, ताकि CSK के किले को भेदने में सफल हो सकें.

इसे भी पढ़ें: कल फिर आएगा हैदराबाद का तूफान, लखनऊ सुपर जॉइंट्स से होगा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel