18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IND vs NZ WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर किसका होगा कब्जा, नजरें रिजर्व डे पर

IND vs NZ WTC Final LIVE, India Vs New Zealand cricket Score : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 249 रन पर ढेर हो गयी. जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाये हैं. रिजर्व डे पर सभी की नजरें जमी हैं. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

पांचवें दिन का खेल समाप्त, भारत ने न्यूजीलैंड पर बनायी 32 रनों की बढ़त

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल मुकाबले का पांचवां दिन समाप्त हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड पर 32 रनों की बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 249 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. जवाब में दूसरी पारी में टीम इंडिया स्टंप होने तक 2 विकेट पर 64 रन बना लिया है. विराट कोहली 8 और पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरी पारी में दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 81 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर साउथी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत को स्कोर 2 विकेट पर 51 रन है. रोहित के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आये हैं.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनायी बढ़त, रोहित और पुजारा क्रीज पर जमे

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड पर बढ़त बना ली है. क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा और पुजारा की जोड़ी जमी हुई है. रोहित शर्मा 22 औवर पुजारा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय टीमइंडिया ने 3 रन की बढ़त बना ली है.

भारत को दूसरी पारी में पहला झटका, फिर नाकाम हुए शुभमन गिल

भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल 8 रन बनाकर साउथी की गेंद पर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. भारत का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है.

भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित शर्मा और गिल ओपनिंग करने आये

भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आये. भारत ने अब तक 4 रन बना लिये हैं.

न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने जमाया एक मात्र अर्धशतक

न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने एक मात्र अर्धशतक लमाया. कॉनवे ने 54 रन बनाये. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा लैथम ने 30 रन बनाये. जैमीसन ने 21 रनों की तेजी पारी खेली. जबकि साउथी ने आखिरी समय पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में साउथी ने एक चौका और दो छक्के जमाये.

शमी और इशांत शर्मा ने भारत की करायी वापसी

भारत को मैच में वापसी करना में मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की बड़ी भूमिका रही. दोनों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. शमी ने 26 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाये. वहीं इशांत शर्मा ने 25 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिये. दो विकेट आर अश्विन ने और एक विकेट जडेजा ने चटकाया. बुमराह विकेट लेने में असफल रहे. उन्होंने 26 ओवर में 57 रन लुटाये और एक भी विकेट नहीं लिया.

न्यूजीलैंड पहली पारी में 249 पर ढेर, भारत पर 32 रनों की बनायी बढ़त

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 249 रन पर ढेर हो गयी और भारत पर केवल 32 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही. भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी और इशंत शर्मा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

इशांत शर्मा ने दिया न्यूजीलैंड को 8वां झटका, केन विलियमसन 49 रन पर आउट

इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा झटका दिया है. कप्तान केन विलियमसन को उन्होंने 49 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. विलियमसन का कैच विराट कोहली ने लपका. विलियमसन ने 177 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये. शमी का यह तीसरा विकेट था. इधर न्यूजीलैंड ने भारत पर पहली पारी में बढ़त बना ली है. इस समय किवी टीम का स्कोर 8 विकेट पर 225 रन है.

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

भारत के खिलाफ पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर अब तक 205 रन बना लिया है. इस समय केन विलियमसन 43 और साउथी 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

शमी का कहर, न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. शमी ने अब तक न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. काइल जैमीसन जो विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें बुमराह के हाथों कैच कराया. जैमीसन ने 16 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये.

तेजी से रन बना रहे जैमीसन, स्ट्राइक रेट 100 के पार

ग्रैंडहोमे के आउट होने के बाद काइल जैमीसन बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं. क्रीज पर आते ही जैमीसन तेजी से रन बनाने लगे. उनका अब तक स्ट्राइक रेट 100 के पार है. 10 गेंदों में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जैमीसन. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 179 रन है.

शमी की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की वापसी करायी है. उन्होंने खतरनाक होती जा रही विलियमसन और ग्रैंडहोमे की जोड़ी को तोड़ने का काम किया. ग्रैंडहोमे को शमी ने 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. ग्रैंडहोमे ने 30 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन है. शमी अब तक 20 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

विलियमसन और ग्रैंडहोमे ने संभाला मोर्चा, न्यूजीलैंड अब भी भारत से पीछे

विलियमसन और ग्रैंडहोमे ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. विलियमसन 28 और ग्रैंडहोमे 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 162 तक पहुंचा दिया है. हालांकि न्यूजीलैंड अब भी भारत से पहली पारी में 55 रन पीछे है.

लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में फिलहाल लंच ब्रेक हुआ है. लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है. क्रीज पर इस समय कॉलिन डी ग्रैंडहोमे और केन विलियमसन जमे हुए हैं. विलियमसन 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि ग्रैंडहोमे को अभी खाता खोलना बाकी है.

इशांत और शमी ने चटकाये दो-दो विकेट

भारत की ओर से इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने अब तक दो-दो विकेट चटकाये हैं. जबकि एक विकेट आर अश्विन ने लिये हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अबतक एक भी विकेट नहीं लिये हैं.

न्यूजीलैंड को लगातार दो झटका, निकोल्स के बाद बीजे वाटलिंग भी आउट

न्यूजीलैंड की टीम को पांचवां झटका लगा है. टेलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हेनरी निकोल्स को इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. निकोल्स ने 23 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 7 रन बनाये. उसके ठीक अगले ओवर में ही मोहम्मद शमी ने बीजे वाटलिंग को बोल्ड किया. वाटलिंग केवन एक रन ही बना पाये. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 135 रन है.

शमी ने करायी भारत की वापसी, टेलर को 11 रन पर बनाया अपना शिकार

मोहम्मद शमी ने भारत को तीसरी सफला दिलाया. उन्होंने रोस टेलर को 11 के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. टेलर ने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके भी जमाये.

विकेट के लिए तरस रहे भारतीय गेंदबाज, क्रीज पर टेलर और विलियमसन चट्टान की तरह जमे

पांचवें दिन का खेल जारी है. इधर विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज तरस रहे हैं. जबकि क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन और टेलर चट्टान की तरह जमे हुए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर अब तक 117 रन हो चुका है. किवी टीम भारतीय पारी से केवल 100 रन पीछे है.

न्यूजीलैंड ने अपने पहले के स्कोर में 5 रन जोड़ा, टेलर और विलियमसन क्रीज पर जमे

न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले वाले स्कोर में 5 रन जोड़ लिया है. रोस टेलर और केन विलियमसन इस समय क्रिज पर जमे हुए हैं.

बारिश थमने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

साउथम्पटन में बारिश रुकने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज रोस टेलर और केन विलियनसन क्रीज पर उतर चुके हैं. न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. भारत की ओर से बुमराह ने पहला ओवर डाला. जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक रन जोड़ा.

आउटफील्ड गीली होने के कारण देरी से शुरू होगा मैच

साउथम्पटन के रोज बाउल में बारिश थ्म गयी है, लेकिन आउटफिल्ड गीली होने के कारण मैच देर से शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है.

साउथम्पटन में बारिश रुकी, हटाया जा रहा कवर, थोड़ी देरे में शुरू हो सकता है मैच

फैन्स के लिए राहत की बात है. साउथम्पटन में एक बार फिर से बारिश थम गयी है. पिच से कवर हटाया जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मैच कुछ देर के बाद आरंभ हो सकता है.

कवर हटाने के बाद फिर से पिच पर वापस लगाया गया

साउथम्पटन में एक बार फैन्स को खुश कर मौसम ने फिर से यूटर्न ले लिया है. पिच से कवर हटा लिया गया था, लेकिन बारिश फिर से शुरू होने के बाद वापस कवर लगा दिया गया.

साउथम्पटन में नहीं थम रहा बारिश का कहर, पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी

साउथम्पटन में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ देर मौसम साफ रहने के बाद फिर से बारिश शुरू हो गयी है. पांचवें दिन का खेल भी शुरू में देर होनी की संभावना जतायी जा रही है.

फैंस के लिए आयी खुशखबरी 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैच में अब पांचवें दिन खेल होने की उम्मीद जताई जा रही है. दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को प्रति घंटा मौसम की भविष्यवाणी का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा पूरे दिन बारिश नहीं.

आज भी बारिश बिगाड़ सकता है खेल 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैच की बात करें तो साउथैंप्टन में चौथे दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका. अब पांचवें दिन खेल होने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे साउथैंप्टन में बारिश रुकी तो खराब रोशनी के चलते खेल रुक सकता है क्योंकि साउथैंप्टन का आसमान बादलों से ढंके रहेंगे.

बारिश में धुल गया चौथे दिन का खेल, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण मैदान खिलाड़ी उतर भी नहीं पाये. बाद में अंपायर ने स्टंप की घोषणा कर दी.

आईसीसी कम कीमत पर छठे दिन के टिकट बेचेगा

आईसीसी खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रिजर्व दिन टिकटों की दरों में कटौती करेगा. छठे दिन के खेल के लिए तय किये दाम 100 जीबीपी (10,296 रुपये), 75 जीबीपी (7,722 रुपये) और 50 जीबीपी (5,148 रुपये) है.

लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया मैच, साउथम्पटन में फिर से बारिश शुरू

लंच के बाद भी मैच शुरू नहीं हो पाया है. साउथम्पटन में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गयी है. कवर नहीं हटाया जा सका है.

अच्छी खबर साउथम्पन में रुकी बारिश, लंच के बाद मैच शुरू होने की संभावना

क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है. साउथम्पटन में फिलहाल बारिश रुक गयी है. हालांकि अब भी पिच पर कवर लगा हुआ है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि लंच के बाद मैच शुरू हो सकता है.

बारिश में धुल गया चौथे दिन पहले सत्र का खेल, हुआ लंच ब्रेक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बाद दूसरे और तीसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण मैच बाधित रहा. अब चौथे दिन लंच ब्रेक तक एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका है. लगातार बारिश हो रही है.

जैमीसन के बाद कॉनवे ने दिखाया जलवा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में कॉनवे ने अपना जलवा दिखाया. डेवोन कॉनवे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. कॉनवे ने 54 रन बनाये.

काइल जैमीसन टीम इंडिया पर बरपाया कहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारतीय पारी में खलबली मचा दी. उन्होंने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये.

फैन्स के लिए बुरी खबर, बारिश में धुल सकता है चौथे दिन का खेल

साउथम्पटन में अब भी तेज बारिश जारी है. मैच शुरू होने की कहीं से भी संभावना नजर नहीं आ रही है. खबर तो ये भी आ रही है कि चौथे दिन का पूरा खेल बारिश में धुल सकता है.

रिजर्व डे में भी होगा मैच, बारिश और खराब रोशनी ने भरत-न्यूजीलैंड का बिगाड़ा खेल

पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण लगातार व्यवधान के बीच 64.4 ओवर ही फेंके जा सके. मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर का खेल हो पाया है और ऐसे में आईसीसी इसकी भरपाई के लिए रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा.

Day 4 अपडेट - अब भी साउथम्पटन में हो रही है तेज बारिश

Day 4 अपडेट - अब भी साउथम्पटन में हो रही है तेज बारिश. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मैच अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सकती है.

बारिश ने रोका खेल, तो टेबल टेनिस में हाथ आजमाने लगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

बारिश के कारण चौथे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इधर मैच समय से शुरू नहीं होने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेबल टेनिस पर हाथ आजमाने लगे.

भारत से अब भी 116 रन पीछे है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम भारत से अब भी 116 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाया था. न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज कॉनवे और लैथम आउट हो चुके हैं. लैथम ने 30 रन बनाये, तो कॉनवे ने शानदार 54 रन बनाये.

साउथम्पटन में भारी बारिश, देर से शुरू होगा चौथे दिन का खेल

साउथम्पटन में इस समय भारी बारिश हो रही है. जिस कारण से चौथे दिन का खेल देर से शुरू होगा.

दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम ने खेले के तीसरे दिन दो विकेट पर 101 रन बना लिया था. चौथे दिन उससे आगे खेलने उतरेगी टीम. क्रीज पर केन विलियमसन 12 रन और रोस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हुए हैं.

चौथे दिन के खेल पर मंंडराया बारिश का खतरा 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के चौथे दिन पर बारिश की साया मंडराने लगी है. तीसरे दिन टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हुई, तो जवाब में मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 2 विकेट पर 101 रन बना लिया है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें