28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिस नियम पर विराट ने उठाये थे सवाल उसपर ICC ने लिया बड़ा फैसला, अंपायर्स कॉल और DRS के नियम में हुए बदलाव

आईसीसी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली यानी डीआरएस मैच का हिस्सा बनी रहेगा.

  • महिला वनडे में पांच ओवर का बल्लेबाजी पावरप्ले हटा दिया गया है, अब टाइ मैचों का फैसला सुपर ओवर से होगा

  • पूर्णकालिक सदस्य महला टीमों को स्थायी टेस्ट और वनडे दर्जा देने का भी फैसला किया गया

  • बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में सभी मैच महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी हाल में खेले गये टी20 मुकाबलों में अंपायर्स कॉल पर काफी विवाद हुआ था.भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इसे खत्म करने की बात कही थी. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. साथ ही आईसीसी ने DRS के नियमों में भी कुछ बदलाव किए हैं.

अंपायर्स कॉल पर हुआ ये फैसला 

आईसीसी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली यानी डीआरएस मैच का हिस्सा बनी रहेगा. हालांकि इस मौजूदा बैठक में डीआरएस नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन अंपायर्स कॉल बरकरार रखने का फैसला लिया है. मौजूदा नियमों के अनुसार, अगर अंपायर के नॉटआउट के फैसले को चुनौती दी जाती है तो उसे बदलने के लिए गेंद का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कम से कम एक स्टंप से टकराना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में बल्लेबाज नॉटआउट ही रहता है.

Also Read: VIDEO: धौनी के जिस छक्के ने सचिन का सपना किया था पूरा, उसकी गूंज 10 साल बाद भी है कायम
DRS के नियम में भी किया गया बदलाव 

आईसीसी ने DRS और तीसरे अंपायर्स से जुड़े नियमों में तीन मामूली बदलाव किए. आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “एल्बीडब्ल्यू के रिव्यू के लिए विकेट जोन की ऊंचाई को बढ़ाकर स्टंप के शीर्ष तक कर दिया गया है.” इसका मतलब हुआ कि अब रिव्यू लेने पर बेल्स के ऊपर तक की ऊंचाई पर गौर किया जाएगा जबकि पहले बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई पर गौर किया जाता था. इससे विकेट जोन की ऊंचाई बढ़ जाएगी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें