19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kathrine And Nat Sciver Wedding: महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई Lesbian Couple की Love Story

नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी का खुलासा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी Isa Guha ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कपल की तस्वीर शेयर की और शादी की शुभकामनाएं दी.

Lesbian Wedding इंग्लैंड से दो महिला क्रिकेटरों के आपस में शादी की खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी नताली साइवर (Nat Sciver ) और कैथरीन ब्रंट (Kathrine Brunt ) ने रविवार को आपस में शादी कर ली. जिसके बाद शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Undefined
Kathrine and nat sciver wedding: महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई lesbian couple की love story 5

मैदान से शुरू हुई थी लेस्बियन खिलाड़ियों की लव स्टोरी

बताया जाता है कि दोनों की लव स्टोरी मैदान से शुरू हुई थी. दोनों इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा हैं और 2022 वर्ल्ड कप में भी दोनों ने टीम की अगुआई की थी. साइवर और कैथरीन 2017 वर्ल्ड कप विजयी टीम का हिस्सा भी रही हैं. दोनों की मौजूदगी में इंग्लैंड की महिला टीम ने वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. हालांकि 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था.

Undefined
Kathrine and nat sciver wedding: महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई lesbian couple की love story 6

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ने किया दोनों की शादी का खुलासा, दी बधाई

मालूम हो नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी का खुलासा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी Isa Guha ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कपल की तस्वीर शेयर की और शादी की शुभकामनाएं दी. गुहा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, प्राउड, लव यू नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट. उसके बाद कई साथी खिलाड़ियों ने भी दोनों को शादी की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी.

Undefined
Kathrine and nat sciver wedding: महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई lesbian couple की love story 7

इंग्लैंड क्रिकेट ने भी दोनों की शादी की पुष्टि की

नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट ने भी कर दिया है. आईएसटी ने ट्वीट किया और कपल को बधाई देमे हुए लिखा, कैथरीन ब्रंट और नताली साइवर को ढेर सारी शुभकामनाएं.

Undefined
Kathrine and nat sciver wedding: महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई lesbian couple की love story 8

पहली बार नहीं है , जब लेस्बियन खिलाड़ियों में आपस में शादी रचाई

यह पहली घटना नहीं है, जब लेस्बियन खिलाड़ियों ने शादी रचाई है. इन दोनों खिलाड़ियों से पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और उनकी पार्टनर ली ताहुहू से शादी की थी. जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला खिलाड़ी मारिजैन कप और डेन वैन भी विवाह बंधन में बंध चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें