20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहल की पत्नी धनाश्री ने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ गाने पर किया धांसू डांस, VIDEO वायरल

Dhanashree Verma Chahal, danced, Ek Ladki Bheegi Bhagi Si, black and white VIDEO viral टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Spinner Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Chahal) का एक डांस वीडियो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. धनाश्री ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी है, जिसे फैन्स लगातार देख रहे हैं. महज 3 घंटे में हजारों लोगों ने उस वीडियो को देख लिया.

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Spinner Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Chahal) का एक डांस वीडियो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. धनाश्री ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी है, जिसे फैन्स लगातार देख रहे हैं. महज 3 घंटे में हजारों लोगों ने उस वीडियो को देख लिया.

दरअसल फेमस यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने जो ताजा वीडियो अपलोड किया है उसमें वो किशोर कुमार के फेमस गाने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ पर डांस कर रही हैं. धनाश्री के साथ अभिनेता और कोरियोग्राफर जिगर ठक्कर भी डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ने बेहतरीन डांस किया है. वीडियो में धनाश्री ने ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट दिया है. धनाश्री और जिगर ने भी ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े में ही डांस किया है.

धनाश्री वर्मा और जिगर का पुराने गाने पर किया गया डांस फैन्य को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. धनाश्री के डांस वीडियो पर एक फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा, कभी चहल के साथ भी डांस कर लिया करो. एक अन्य फैन्स ने कमेंट किया और धनाश्री को डांसिंग क्वीन बता दिया.

कई फैन्स तो धनाश्री और जिगर से डांस सिखाने की गुजारिश भी कर रहे हैं. एक फैन्स ने तो धनाश्री से मजाक भी कर लिया और लिखा, चहल आपका लोकेशन जानना चाह रहे हैं.

मालूम हो इससे पहले भी धनाश्री ने जिगर के साथ सिंगर हार्डी संधु के गाने तितलियां पर धमाकेदार डांस किया था, जिसे भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. भारतीय टीम के स्पिनर चहल के साथ शादी के धनाश्री का जिगर के साथ दूसरा वीडियो था. धनाश्री ने उस समय बताया था कि जिगर के साथ उन्हें डांस करना हमेशा अच्छा लगता है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें