चटगांव : अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और शफीकउल्लाह के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने आज यहां क्वालीफाईंग ग्रुप ए मैच में हांगकांग को दो ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की.
हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाये. मार्क चैपमैन ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 38 रन बनाये जबकि वकास बरकत (32) और कप्तान जेमी एटकिन्सन ( 31 ) भी अच्छी पारियां खेली.
अफगानिस्तान ने इसके जवाब में 18 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की. शहजाद ने 53 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाये जबकि बाद में शफीकउल्लाह ने केवल 24 गेंद पर नाबाद 51 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
अफगानिस्तान की टी20 विश्व कप में यह पहली जीत है. इससे उसने मुख्य ड्रा में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को भी बनाये रखा है. हांगकांग की यह दूसरी हार है जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
मैन आफ द मैच शहजाद ने असगर स्टेनिकजई ( 13) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 और शफीकउल्लाह के साथ तीसरे विकेट के लिये 47 रन की साङोदारी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने फायदा उठाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक जडा.