नयी दिल्ली : आइपीएल प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शुक्रवार को जब अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरेगी, तो उसका लक्ष्य अंकतालिका में कुछ सम्मानजनक स्थान हासिल करना और राइजिंग सुपरजाइंट का खेल बिगाड़ना होगा, जिसकी निगाहें शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करने पर लगी हैं.
डेयरडेविल्स को अपने आखिरी दो मैच कोटला में ही खेलने हैं और इन दोनों में उसकी टीम प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी. गुजरात लायन्स पर बुधवार रात ग्रीन पार्क में आखिर ओवर तक खिंचे मैच में दो विकेट की करीबी जीत से उसके हौसले बुलंद होंगे. दिल्ली के सामने 196 रन का लक्ष्य था और उसने श्रेयस अय्यर की 96 रनों की पारी के दम पर आठ विकेटों पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज करके अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया.
दिल्ली ने अब तक 12 मैचों में दस अंक हैं. जहीर खान की अगुवाई वाली टीम हालांकि अगले दोनों मैचों में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी. पुणे के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. उसके 12 मैचों में 16 अंक हैं और उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.