दुबई : भारतीय बल्लेबाजों का आज यहां जारी ताजा आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग मंे दबदबा बना हुआ है, जिसमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.विराट के बाद सुरेश रैना (पांचवें) और युवराज सिंह (छठे) बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.
हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष 20 में शामिल नहीं है.श्रीलंकाई टीम 129 रेटिंग अंक से नंबर एक रैंकिंग पर काबिज है जिसके बाद का स्थान भारतीय टीम का है. 2007 का चैम्पियन भारत छह रेटिंग अंक से पीछे है. बल्कि शीर्ष तीन टीमों के बीच केवल आठ रेटिंग अंक का फर्क है जिसमें 2009 की विजेता पाकिस्तान 121 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर है.
श्रीलंकाई टीम विश्व टी20 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी जबकि भारत का सामना 21 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.गत चैम्पियन वेस्टइंडीज 110 रेटिंग अंक से छठे स्थान पर है, और वह अपना अभियान 21 मार्च को भारत के खिलाफ आरंभ करेगा.
टूर्नामेंट के जरिये एसोसिएट टीमों के पास भी तालिका में ऊपर पहुंचने का मौका होगा.