कराची: उमर अकमल के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का आरोप पुलिसकर्मी ने वापस ले लिया है और उन्हें आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये टीम के साथ बांग्लादेश जाने की अनुमति दे दी. अब यह पुलिसकर्मी चाहता है कि यह युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज से देश के लिये अच्छा प्रदर्शन करे.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोहम्मद जीशान ने लाहौर में पिछले महीने हुई एक घटना में उमर के खिलाफ गाली गलौच करने और बुरा बर्ताव करने की शिकायत दर्ज की थी. लेकिन अब उन्होंने इस क्रिकेटर को माफ कर दिया.
जीशान ने कहा, ‘‘मैंने उसे माफ कर दिया है क्योंकि वह हमारा राष्ट्रीय टीम का नायक है और मैं उसे शांत मन से बांग्लादेश जाने देना चाहता हूं. लेकिन मैंने उसे बता दिया है कि उसे अब पाकिस्तान के लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.’’